रांची (RANCHI): जब सूरज झारखंड और बिहार में अंगड़ाई ले रहा था, ठीक उसी समय ईडी की टीम ने कमर बांध ली थी और दस्ता उन सभी के ठिकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया था, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति की मुखबिरी सूचना मिली थी. पटना से रांची तक ईडी के सुबह से पड़ रहे छापे से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप तो है ही, बड़े अधिकारियों की भी नींद खुलने से पहले ही उड़ चुकी है. सबसे अधिक चर्चा में एक नाम है, वो है प्रेम प्रकाश का. इनके यहां से जब दो एके-47 राइफल बरामद हुई तो मूक की आंखें भी सवाल उठाने लगीं, कि इसकी वजह क्या है. संगीन हथियार का मिलना मामूली बात नहीं है. ये घातक हथियार किस मंशा से घर में रखे गए थे. हथियार को आलमारी में छिपाकर रखा गया था. एके-47 राइफल भारत में प्रतिबंधित है. भाजपा ने इसे काफी गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच एनआईए से कराए जाने की मांग कर दी है.
कहां-कहां छापेमारी
प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 17 जगहों पर छापे मारे हैं. इनमें बिहार (पटना व सासाराम)] उत्तर प्रदेश (बनारस) और झारखंड के ठिकानों भी शामिल हैं. रांची में अरगोड़ा चौक के वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर और हरमू हाउसिंग कालोनी में ईडी की छापेमारी चल रही है. सभी ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. हालांकि वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट पर एक महीने से ताला लटका हुआ था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में ईडी अधिकारियों ने ताला तोड़कर तलाशी ली. यहां से कई गोपनीय दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. छापेमारी रात भर जारी रह सकती है. बता दें कि ईडी ने मई महीने में लगातार प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. इसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
हेमंत सोरेन के बताए जाते हैं बेहद क़रीबी
प्रेम प्रकाश को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बेहद करीबी बताया जाता है. मनी लांड्रिंग, भ्रष्टा चार के खिलाफ ईडी की जांच में अबतक सबसे बड़ा नाम प्रेम प्रकाश का ही आया है. जिसे करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मालिक बताया गया है. बकौल भाजपा सांसद निशिकांत दूबे झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का इन्हें मास्टारमाइंड और शातिर खिलाड़ी कहा जाता है. यही सबब है कि प्रेम की निकटता बड़े नेताओं और बड़े नौकरशाहों तक मानी जाती है. राजनीतिक और सत्ता के गलियारों में इसका जबर्दस्त प्रभाव है. ब्लैंक मनी और शेल कंपनी का मास्टेर माइंड कहा जाता है. राज्य के कई जिला खनन पदाधिकारियों के जरिये प्रेम प्रकाश ने काले धन की हेराफेरी की है. ईडी ने प्रेम प्रकाश को हिरासत में ले लिया है. उसकी निशानदेही पर ही नई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. मई में हालांकि प्रेम को ईडी ने ताकीद की थी, लेकिन वो फिर से पुराने ढर्रे पर लौट आए थे.

Recent Comments