रांची(RANCHI): हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से तीसरे दिन भी ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान ईडी को अधिवक्ता ने कई जानकारी दी है. इस जानकारी की कड़ी को जोड़ने के लिए ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के पदाधिकारी अमित अग्रवाल से उनकी कंपनी और वर्ष के टर्न ओवर के बारे में भी जानकारी लेगी. आखिर अमित अग्रवाल ने 50 लाख रूपये कैश कहां से लाया था. और उनका झारखंड में अवैध खनन मामले में क्या संलिप्ता रही है. इन सब बातों को ईडी खंगालेगी.
बता दें कि अमित अग्रवाल की शिकायत पर बंगाल पुलिस ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 31 जुलाई की रात कोलकाता से 50 लाख रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था. अमित अग्रवाल ने शिकायत में बताया था कि उनसे एक पीआईएल से नाम हटाने के एवज में पैसे की मांग की गई थी. जिसकी अग्रिम राशि 50 लाख रुपये दी गई है. अमित अग्रवाल के मुताबिक एक करोड़ रुपये में डील फाइनल हुई थी.
राजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार से पूछताछ की थी. जिसके बाद फिर ईडी ने कोलकाता कोर्ट से राजीव कुमार को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लेने के बाद ईडी दफ्तर में तीसरे दिन पूछताछ के क्रम में राजीव कुमार ने कई अहम सुराग ईडी को बताया है. जिसके आधार पर ईडी जांच कर रही है.

Recent Comments