टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिल्कुल अविश्वसनीय कहानी जैसी लगती है. लेकिन आपको विश्वास करना ही पड़ेगा. यह गुजरात राज्य के सूरत से खबर आई है, जहां एक टीचर अपने छात्र को लेकर फरार हो गई. जब पुलिस ने पकड़ा तो वह 5 महीने की गर्भवती बताई गई. पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसके होश उड़ गए.
5 महीने की गर्भवती निकली स्कूल की टीचर
सूरत से यह खबर सभी को हैरान करने वाली है जो भी इसे सुनेगा वह यही कहेगा की घोर कलयुग आ गया है. पूरे मामले को जानिएगा तो आप भी चिंता में पड़ जाएंगे कि आखिर समाज में हो क्या रहा है. 13 साल का छात्र सूरत के एक स्कूल में पढ़ता है. इस स्कूल में एक महिला टीचर है, वह उसे लेकर फरार हो गई. छात्र के पिता ने पुलिस में इसकी सूचना दी. छानबीन के बाद पुलिस ने राजस्थान के अरावली जिले से दोनों को पकड़ा. टीचर और छात्र को पड़कर सूरत लाया गया.
फिर पूछताछ शुरू हुई महिला टीचर ने बताया कि वह 5 महीने की गर्भ से है. टीचर ने बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसके 13 वर्षीय स्टूडेंट का है जिसे लेकर वह भाग गई थी. पुलिस ने बच्चों से पूछताछ कि तो बच्चे ने कबूल किया कि वह टीचर के साथ फिजिकल फिजिकल हुआ है. टीचर पिछले 3 साल से उसे पढ़ा रही थी, यानी अपने घर पर ट्यूशन दे रही थी. टीचर पुणे के पाटिया की रहने वाली है. टीचर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Recent Comments