रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. दिन भर की राजनीतिक गतिविधियों के बीच शाम में रांची के एक होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक हो रही है. इस आपात बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव होटल पहुंच चुके हैं. वहीं अब तक कुल नौ विधायक और मंत्री पहुंचे है. विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर खनन लीज मामले में चुनाव आयोग के मन्तव्य को लेकर घटनाक्रम पल पल बदल रहा है.अब क्या होगा या तब क्या होगा. इसकी रणनीति बनाई जा रही है.

Recent Comments