बोकारो (BOKARO): बोकारो में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया. जिसे देख वहां मौजूद पुलिस प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग हैरान हो गए. इसके साथ ही युवक को टावर में चढ़ा देख प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले के उत्तखनन के मामले में पुलिस ने बोकारो के युवक पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया.
घंटो जद्दोजहद करने के बाद टावर से नीचे उतरा युवक
युवक की पहचान हेमराज (26 वर्ष) के रूप में हुई है जो कि बोकारो के दुग्धा का रहने वाला है. दरअसल हेमराज आज सुबह BSNL के टॉवर पर चढ़कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगा. इधर मामला जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए. वहां मौजूद लोग युवक से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और न्याय दिलाने का भरोसा देकर नीचे उतारने का पूरजोर प्रयास किया. लेकिन टॉवर पर चढ़ा हेमराज मौके पर बाघमारा पुलिस को बुलाने की मांग करते हुए टॉवर पर ही चढ़ा रहा. वहीं खबर मिलते ही हेमराज के परिजन भी वहां पहुंच उससे नीचे उतरने के लिए गुहार लगाते रहे. यह सब घंटों चलता रहा, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था. वहां मौजूद लोग ऊपर चढ़कर उसे उतारने का प्रयास इसलिए नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि कहीं युवक ऊपर से छलांग ना लगा दे. घंटों जद्दोजहद और समझने-बुझाने के बाद युवक को नीचे उतारा गया.
प्रताड़ना से तंग आकर मैंने उठाया यह कदम – हेमराज
इस मामले में बाघमारा थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला खनन के मामले में हेमराज सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसे नोटिस भेजकर उससे जबाब मांगा गया है. वहीं हेमराज का कहना है कि उसे एक साज़िश के तहत फंसाया गया है. उसने बताया कि मैं एक छात्र हूं और मेरा कोयले के कारोबार से कोई लेना देना नही है. पुलिस लगातार फोनकर उसे प्रताड़ित कर रही थी. उसी प्रताड़ना से तंग आकर मैंने यह कदम उठाया है.
Recent Comments