लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा पुलिस ने भाकपा माओवादी सदस्य आकाश नगेसिया उर्फ समेश्वर नगेसिया को रांची रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि साल 2021 में ही आकाश नगेसिया ने सरेंडर कर दिया था, वहीं  सरेंडर पॉलिसी के तहत पहला किस्त एक लाख रुपया लेने का भी ले लिया था.लेकिन राशि मिलने के बाद चुपचाप रविन्द्र गंझू के दस्ता से जुड़कर सक्रिय भूमिका निभा रहा था.

सरेंडर के बाद संगठन में वापसी करते हुए पांच घटनाओं को अंज़ाम दे चुका है

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सरेंडर के बाद संगठन में वापसी करते हुए पांच घटनाओं को अंज़ाम दे चुका है. पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है, कि सरेंडर के बाद नक्सली सरकारी राशि लेने के बाद कही वापस संगठन में वापसी करने का काम तो नहीं कर रहा है. झारखंड में ये पहला मामला सामने आया है, जब सरेंडर के बाद नक्सली वापस संगठन में लौटकर नक्सली घटनाओं को अंज़ाम दे रहा है.

गोलीकांड, आगजनी, अवैध लेवी वसूली और चोरी के कई मामलों में वांछित था नगेसिया

 वहीं आगे एसपी ने कहा कि गोलीकांड, आगजनी, अवैध लेवी वसूली और चोरी के कई मामलों में नक्सली आकाश नगेसिया वांछित था. पुलिस बाकि सरेंडर कर चुके नक्सलियों पर नजर रख रही हैं, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके कि और कितने नक्सली सरेंडर के बाद भी नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे है.

रिपोर्ट-गौतम लेनिन