रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का पारा अभी से ही बढ़ रहा है. जैसे-जैसे समय और नजदीक आयेगा वैसे-वैसे सियासी तपिश और बढ़ती जायेगी. अभी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एलान के बाद पंजाब के भी सीएम भगवंत मान ने इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा सीट की साझेदारी से खुद को अलग करने का फैसला लिया है. इस फैसले से इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. 

झारखंड में इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टियों की अपनी-अपनी दावेदारी

बता दें कि कांग्रेस को अभी केवल बंगाल और पंजाब से झटका लगा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही झारखंड में भी इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टियों को झटका लगने वाला है. क्योंकि बंगाल और पंजाब की सियासी सरगर्मी की तपिश झारखंड में भी पहुंच चुकी है. यहां भी इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर बहुत बड़ा पेंच फंसा हुआ है. हालांकि, बताया जा रहा है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई जिच नहीं है, लेकिन अब तक की स्थिति में ऐसा नहीं लग रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में कांग्रेस नौ, झामुमो सात, राजद चार और वामदलों की ओर से दो सीटों पर दावेदारी की जा रही है. जबकि राज्य में 14 लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में सहमति के लिए लगातार बैठकें हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकल जाएगा.

बीजेपी ने ली चुटकी, बाबूलाल बोले- गिर गया पहला विकेट

पश्चिम बंगाल और पंजाब में टीएमसी और आप के इंडिया गठबंधन से अलग होने पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का पहला विकेट गिर गया है, जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल दल सबकुछ ठीक रहने की बात कह रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिना विचारधारा और सत्ता प्राप्ति जैसे राजनैतिक लाभ के सीमित उद्देश्य के लिए बनाया गया इंडिया गठबंधन का पहला विकेट गिर गया है. विकास और प्रगति को हराने की चाह लिए ऐसे गठबंधन को जनता ने तो पहले ही नकार दिया था. अब धीरे-धीरे उनकी टीम के लोग भी ऐसे भ्रामक गठबंधन को अस्वीकार कर रहे हैं. 

इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण अंग हैं ममता बनर्जी: राजेश ठाकुर 

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस और जेएमएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है. सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण अंग हैं. उन्होंने किस परिस्थिति में बाते कही है, इस पर आला नेता बातचीत करेंगे, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी. हमें मंजिल तक पहुंचना है. लोगों केंद्र बिंदु में रखकर आगे बढ़ना है. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता से लोग परेशाना हैं.

मजबूत बनेगा इंडिया गठबंधन: जेएमएम

सीएम ममता बनर्जी के फैसले पर झामुमो ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है. सब क्लियर है. जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को हर हाल में मजबूत बनाना है. अगर कहीं पर कोई संवादहीनता है तो उसे दूर करना इंडिया गठबंधन के नेताओं की जिम्मेदारी है. पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी के साथ संवाद होगा और साझा कार्यक्रम पर सहमति बन जाएगी. वहीं जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस में आपसी बन गई है. 

 रिपोर्ट: संजीव ठाकुर