टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ मंईयां योजना के लाभुकों को कुछ जिलों में 10वीं किस्त का भुगतान किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ जिन लाभुकों के खाते में राशि नहीं आई है वैसे लाभुकों को बेचैनी है कि आखिर उनके खाते में अबतक मंईयां योजना की 10वीं किस्त का भुगतान क्यों नहीं किया गया है. उन्हें डर है कि उनके खाते में पैसे आएंगे भी की नहीं. ऐसे में अगर आपके भी खाते में पैसे नहीं आए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. विभाग की तरफ से तय किया गया है कि 10 जुलाई 2025 तक सभी लाभुकों के खाते में 2500 रुपये भेज दी जाएगी.

मंईयां सम्मान योजना की 10वीं किस्त का भुगतान 4 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है. सरकार ने यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजना शुरू कर दिया है. कुछ जिलों में महिलाओं को ₹2500 की यह राशि मिल भी चुकी है, जबकि अन्य जिलों में प्रक्रिया अभी भी जारी है. जिन महिलाओं के आवेदन सही हैं और जिन्होंने जरूरी सत्यापन पहले ही पूरा कर लिया है, उन्हें किस्त की राशि मिल गई है. बाकी महिलाओं को 10 जुलाई तक यह राशि मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी न होने के कारण भुगतान में देरी हो रही है.

अभी तक नहीं मिला 2500 रूपये तो जल्दी कर लें ये काम

अगर आपके खाते में भी अभीतक मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये नहीं आया है तो तुरंत ये तीन जरूरी कदम उठाएं. इससे न सिर्फ आपकी मौजूदा किस्त बल्कि आने वाले महीनों की किस्त भी समय पर मिल जाएगी.

डीबीटी स्टेटस करें चेक

सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि सरकार ने आपके नाम पर रकम ट्रांसफर की है या नहीं. इसके लिए आप डीबीटी भारत पोर्टल या आधार वेबसाइट से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन स्टेटस नहीं मिलता है तो अपने बैंक में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकाल लें या ब्रांच मैनेजर से पूछताछ करें.

अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो नजदीकी सीएससी सेंटर या बैंक में जाकर आधार सीडिंग करवा लें. अगर डीबीटी स्टेटस "Success" है और फिर भी आपको पैसे नहीं मिले हैं तो बैंक में चेक करें कि कहीं कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं है.

ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें

सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिना ई-केवाईसी पूरी किए मंईयां सम्मान योजना की किस्त नहीं मिलेगी. ई-केवाईसी पूरी करने के लिए आधार, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक लेकर अपने बैंक या सीएससी सेंटर जाएं.

वहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए चंद मिनटों में ई-केवाईसी पूरी की जा सकेगी. ई-केवाईसी पूरी होने के बाद आपका नाम फिर से एक्टिव लाभार्थी सूची में जुड़ जाएगा. सरकार का कहना है कि ई-केवाईसी पूरी होने के 24 घंटे के अंदर खाते में रकम जमा हो जाती है.

भौतिक सत्यापन पूरा करें

कई महिलाएं भौतिक सत्यापन न होने के कारण वंचित रह जाती हैं. इसके लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत सचिव से संपर्क करें. वहां से सत्यापन फॉर्म लें और सही जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कर दें. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नाम डीबीटी लाभार्थियों की सक्रिय सूची में आ जाएगा. इसके बाद अगले भुगतान चक्र में आपकी किस्त जारी कर दी जाएगी.

इन महिलाओँ को नहीं मिलेगी 10वीं किस्त की राशि

जिन महिलाओं ने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, उनकी किस्त अटक गई है. वहीं जिन महिलाओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया अधूरी है या जिन्होंने फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें भी इस महीने की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. कई बार बैंक खाता निष्क्रिय होने या डुप्लीकेट डीबीटी अकाउंट होने पर भी रकम ट्रांसफर नहीं हो पाती. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते ये सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लें ताकि भविष्य में किसी किस्त से वंचित न रहना पड़े.