टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिंहाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दरअसल बुधवार की सुबह चंदनोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में हाल ही में बनाई गई एक दीवार ढह गई. जिसमें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. यह घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े थे. इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मौके पर बचाव अभियान संभाला, जबकि प्रशासन ने दीवार की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं. मलबे से सात शव बरामद किए गए और कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे में किसी और के फंसे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'यह दुर्घटना बेहद दुखद है. हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं.' मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की समीक्षा की और घायलों को पूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान करने तथा मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Recent Comments