रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने नाम पर खनन लीज आवंटित की है. जिसकी आज निर्वाचन आयोग के दिल्ली कार्यालय में सुनवाई होनी है. यह सुनवाई दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मामले की पिछली सुनवाई 28 जून को हुई थी. मगर, उस दिन बहस पूरी नहीं हो सकी थी. जिसके बाद वकीलों ने और समय की मांग की थी. इस पर चुनाव आयोग ने नाराजगी भी जताई थी.
ये भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनाव के लिए "Mr. Ballot Box" पहुंचा रांची
मुख्यमंत्री की मांग पर दो बार टल चुकी है सुनवाई
बता दें कि चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ने लगातार दो बार सुनवाई टालने की विनती की थी. इसके बाद दो बार सुनवाई टाली भी जा चुकी है. पिछली बार आयोग ने सख्त हिदायत दी थी कि सुनवाई को नहीं टाला जा सकता. मुख्यमंत्री या तो स्वयं, नहीं तो वकील के माध्यम से पेश हों. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री द्वारा दाखिल किये गए जवाब के आधार पर ही फैसला सुनाया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा की ओर चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी. इसके बाद ये सुनवाई हो रही है.
हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए सीएम
शेल कंपनी और खनन लीज मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हाई कोर्ट में भी मुकदमा दायर किया गया था. फैसले के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सीएम की ओर े दलील पेश की गई है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है. विरोधी पक्ष शुरू से ही सोरेन परिवार के राजनीतिक विरोधी रहे हैं. इसलिए यह मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है.

Recent Comments