टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-रेल मंत्रालय रियायती किराया योजना का एलान किया . इसका मकसद ट्रेन में सीटों का पूरा उपयोग करने के लिए लाया गया है . इस योजना के तहत एसी ट्रेन की कीमतें 25 फीसदी तक सस्ती की जाएगी. हालांकि, रांची रेल मंडल में इसकी संभावना थोड़ी कम जतायी जा रही है. इस रियायती किराया योजना में वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है, और एसी सभी एसी चेयर कार वाली ट्रेनों में यह छूट का प्रावधान लागू किया जा रहा है. हालांकि, इस पर जोनल स्तर पर निर्णय लिया जाना है , कि किन ट्रेनों में यह छूट यात्रियों को मिल सकेगी.
गरीब और मीडिल क्लास को भी मिलेगा फायदा
हालांकि, 30 दिन के दौरान 50 प्रतिशत से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर इसका निर्धारण होना है. जिसके बाद गरीब और मीडिल क्लास के लोग भी एसी ट्रेनों का लुत्फ उठा सकेंगे . वैसे जहां तक बात रांची रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का है. तो इसमें शायद ही कोई ट्रेन किराए में रियायत के मानकों पर खरा उतरेगी. इसका कारण है कि यहां कि ट्रेनों में किसी में 30 दिन के दौरान 50 प्रतिशत से कम यात्रियों ने सफर किया है.रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार यह योजना एसी चेयर कार और सभी एसी सिटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में लागू होगी
Recent Comments