टीएनपीडेस्क(TNPDESK): छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पिछले कई दिनों से अभियान जारी है. इस बीच गुरुवार को सुकमा इलाके में अभियान के दौरान IED ब्लास्ट के बाद 5 जवान शहीद हो गए जबकि एक घायल है. नक्सली हमले के बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है.जिसमें शीर्ष माओवादी कैडर शामिल है. पिछले पाँच घंटे से रुक रुक कर इलाके में मुठभेड़ जारी है.पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज किया गया है. साथ ही जंगल में हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

छत्तीसगढ़ –तेलंगाना बॉर्डर पर तेज हुआ अभियान 

बता दे कि छत्तीसगढ़ –तेलंगाना बॉर्डर इलाके में कुरेगुट्टा पहाड़ पर पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें कई सफलता बुधवार को मिली.18 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. इस बीच सुकमा क्षेत्र में अभियान शुरू हुआ. जिसमें अचानक IED का ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट तेलंगाना राज्य के बॉर्डर क्षेत्र में हुआ है. जिसमें तेलंगाना ग्रेहाउन्ड के 5 जवान शहीद हुए है. इसके अलावा एक गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ सुरक्षा बलों की ओर से भी अभियान शुरू किया गया.

सेंट्रल कमिटी सदस्य ढेर

जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों पर घातक हमला किया. जिसमें आठ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इसमें सेंट्रल कमिटी सदस्य चन्द्रना के साथ सब जोनल कमांडर बंडी प्रकाश शामिल है. इसके अलावा कई माओवादी है जो इनामी है. सभी की पहचान की जा रही है. सर्च अभियान में कई और नक्सली समान बरामद होने की खबर है. साथ ही कई नक्सली के घायल होने की खबर है.

तेज हुआ अभियान

फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज किया गया है. और एक बड़ी चोट देने की तैयारी है. जिससे नक्सलियों के कायराना हमले का जवाब दिया जा सके. अगर देखे तो कुरेगुट्टा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. अभियान में और जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा फिर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. और नक्सलियों की मूवमेंट को देखा जा रहा है. जिससे उन्हे खोज खोज कर मार सके.