धनबाद(DHANBAD): जिला में फिर से नक्सलियों ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी देखें:
जमशेदपुर के लोगों को मिलेगी जाम से निजात, 250 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
मरीचो पंचायत के रतनपुर मध्य विद्यालय और ताराजोरी से अंबाडीह जाने वाली पुलिया में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. नक्सलियों के पोस्टर चिपकाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने जनक्रांति के लिए आह्वान किया है. वहीं, जब इस पूरे मामले में बरवाअड्डा थाना पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: प्रकाश, धनबाद

Recent Comments