रांची (RANCHI): राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा अपने और सहयोगी दलों के विधायकों को वोट देने की ट्रेनिंग देगी. इसका निर्णय एनडीए विधायक दल की रांची में हुई बैठक में लिया गया. बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक में आजसू के गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी शामिल थे. करीब डेढ़ घंटे तक यह मीटिंग चली.
CP सिंह ने बताया
रांची के विधायक चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मीटिंग 18 जुलाई को होने वालs राष्ट्रपति चुनाव के मद्दे नजर रखी गई थी. वोट देने के समय गलतियां और खामियां विधायकों से अक्सर हो जाती है और कई मत रद्द कर दिए जाते हैं. इसलिए विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए रविवार 17 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला की जा रही है.
वोटिंग से पहले एक जगह इकट्ठा होंगे सभी MLA
विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में कैसे अपना मत करना है, उसकी पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी. विधायक मत देंगे और बैलेट पेपर में डालेंगे. उसके बाद चेक किया जाएगा. इसमें जितनी त्रुटियां होंगी उन्हें और भी ट्रेनिंग दी जाएगी. कल रात 8:00 बजे तक प्रदेश कार्यालय में ही सभी विधायक रहेंगे. सीपी सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को सुबह 8:00 बजे खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर सभी विधायक इकट्ठा होंगे और वहीं पर नाश्ता करने के बाद सभी 10:00 बजे तक विधानसभा पहुंच जाएंगे.

Recent Comments