टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज खनन मामले की आज सुनवाई हुई. जिसमें हेमंत सोरेन की तरफ से एसके मेंदीरता ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद 5 अगस्त अगली तारीख दे दी गई. बता दें कि बीजेपी कि मांग है कि हेमंत सोरेन को चुनाव कानूनों के तहत विधायक के रूप में अयोग्य करार दिया जाए.

सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने संवेधानिक पद पर रहते हुए खनन पट्टा अपने नाम आवंटित करवाया है. जिसको लेकर भाजपा ने Election Commision Of India और राज्यपाल से शिकायत की थी. आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में भी चल रही है.