टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मां और बच्चे के बीच का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है. बच्चे से मां को एक पल के लिए भी दूर किया जाए तो मां छटपटा जाती है और घबराकर उसके पास जाकर गले से लगा लेती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोगों का कलेजा कांप जाएगा.वीडियो में एक मां अपने बच्चे को छत से जानबुझकर फेंकते हुए नजर आ रही है.जिसको देखकर लोग कह रहे हैं कि क्या एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकती है.

वीडियो देख दहल उठेंगे आप

दरसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जुलूस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं छत पर भी कई महिलाएं खड़े होकर जुलूस को दे देख रही हैं यहां तक तो सब कुछ सामान्‍य चल रहा था लेकिन इस वीडियो में खतरनाक मोड़ तब आता है जब एक छत पर खड़ी महिला अपने बच्चों को किसी खिलौने की तरह छत से फेंक देती है.इतना देखते ही वहां खड़े लोग एक पल के लिए सन्न रह जाते है लेकिन फिर कुछ ऐसा चमत्कार होता है कि लोग सांस लेते है.

युवक ने इस तरह बचाई बच्चे की जान

जैसी ही महिला अपने बच्चों को छत से फेंकती है वहां खड़ा एक युवक उसे पकड़ लेता है तब जाकर बच्चे की जान बच जाती है.वीडियो काफी ज्यादा हैरान करने वाला है जिसको लोग काफी ज्यादा शेयर कमेंट कर रहे है.कुछ लोगों का कहना है कि ये कोई मजाक नहीं है बल्की ये एक गंभीर मुद्दा है. यदि युवक बच्चों को पकड़ नहीं पाता तो क्या हालत होती इसके बारे में भी सोचना चाहिए.

वीडियो को अब तक मिल चुके हैं लाखों व्यूज

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. सभी लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है तो वहीं लोग इस पर काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और शेयर किया है.वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

लोग वीडियो पर काफी ज्यादा कमेंट कर रहे है

आपको बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rjkhurki नाम की आईडी से शेयर किया गया है.लोग काफी ज्यादा कमेंट भी कर रहे है.एक यूजर ने लिखा है यह बहुत गैरज़िम्मेदाराना है. कोई एक बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?’, तो एक ने लिखा है, ‘कुछ लोग कितने असंवेदनशील हो सकते है.