रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के आखरी दिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. झारखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन में दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसपर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सहमति जताई है. प्रस्ताव में मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि झारखंड आंदोलन के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन राजनेता ही नहीं, बल्कि विचार और आंदोलन थे और उन्हें यह सम्मान जरूर मिलन चाहिए.
इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी कहा कि इस प्रस्ताव पर भाजपा पूरी तरह से साथ है. साथ ही इस प्रस्ताव में झारखंड आंदोलन के प्रणेता मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो का भी नाम जोड़ दिया जाए.
बताते चलें कि इस दिशोम गुरु शिबू सोरेन लंबे समय से बिमारी के कारण दिल्ली में इलाजरत थे, जिसके बाद 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका निधन हो गया था. वहीं बीते 16 अगस्त को श्राद्ध क्रम के साथ ही संस्कार भोज उनके गांव नेमरा में सम्पन्न हुआ था, जिस दौरान ही गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठी थी.
Recent Comments