धनबाद(DHANBAD): धनबाद की जनता के लिए गुड न्यूज़ है.सांसद ढुल्लु महतो ने मिडिया में दिये बयान में जनता को भरोसा दिलाया है कि गया पुल नए अंडर पास के निर्माण को लेकर अब कहीं कोई अड़चन नहीं है. जल्द ही गयापुल चौड़ी करण का कार्य शुरू होगा. उन्होंने जल्द ही इसके शिलान्यास की भी बात कही है.

धनबाद का गयापुल चौड़ीकरण की मांग लम्बे समय से होती आ रही है. चौड़ी करण के लिए एक नया अंडर पास बनना है. जिसकी मंजूरी राज्य सरकार से मिल भी चुकी है. निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी हो चुका है. पिछले दिनों कैबिनेट से संशोधित बजट भी पास हो चुका है. निर्माण कार्य का कुल बजट करीब 30 करोड़ रु है.पिछले दिनों रेलवे से डिजाइन एप्रूवल को लेकर निर्माण कार्य अटक गया था. सांसद ने मिडिया में दिये बयान में स्पष्ट किया है कि धनबाद डीआरएम से वार्ता हुईं है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.

टेंडर शीला कंस्ट्रक्शन को मिला है जिसने 20% अधिक दर पर काम करने की इच्छा जताई थी. इसके अतिरिक्त दर के लिए कैबिनेट की अनुमति की आवश्यकता थी.कैबिनेट ने भी अतिरिक्त दर को मंजूरी दे दी है.बहरहाल नया अंडरपास 12.5 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा होगा, जिसमें 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ और 1.1 मीटर ऊंची रेलिंग शामिल होगी.

रिपोर्ट: नीरज कुमार