सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा शिव मंदिर के पीछे पुरुलिया मुफसिल पश्चिम बंगाल के रहने वाले पिंटू दत्ता (24) पिता धन्नजय दत्ता बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वही मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजनगर थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने दोस्त के साथ तेलाई गांव में भाड़े के मकान में रहकर रुंगटा कंपनी में ठेका मजदूर का काम करते थे. मृतक युवक फोन पर किसी लड़की से बात करता था. अब पुलिस हर मामले में  जाँच कर रही है।

रिपोर्ट : बीरेन्द्र मंडल