धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए रोड ब्लॉकेज की तिथि तय कर दी गई है.  5 नवंबर से 20 दिसंबर तक पुल  होकर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.  शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया, साथ ही साथ वैकल्पिक मार्ग की भी पड़ताल की.   जिससे कि लोगों को आवागमन में कम से कम परेशानी हो.   पिछले कई माह से बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की मांग की जा रही थी.  रेलवे ने जिला प्रशासन से पुल  की मरम्मत के लिए 45 दिनों  का ब्लॉकेज  मांगा था.  पुल  की मरम्मत लगभग 1.43 करोड़   पुल की  मरम्मत में गार्ड वाल  का रिपेयर और पुल के ऊपर सड़क में सुधार किया जाएगा. 

डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया निर्णय 
 
बताया जाता है कि शनिवार को डीसी  की अध्यक्षता में बैठक हुई और बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि रेलवे को 45 दोनों का सड़क ब्लॉकेज दिया जाए.  बैठक के बाद अधिकारियों ने पुल  और वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया.  बता दे कि  बरमसिया ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक बंद होने से आवागमन की परेशानी हो सकती है.  भूदा , महावीर नगर, बरमसिया, पथराकुली, धोकरा , आम टाल   सहित अन्य इलाके के लोगों को वैकल्पिक मार्ग से आना जाना पड़ सकता है.  उल्लेखनीय है कि धनबाद में इस वर्ष तेज बारिश हुई है.  बारिश की वजह से कुछ महीने  पहले पुल का गार्ड वाल  क्षतिग्रस्त हो गया था.  उसके बाद हलचल हुई थी.

पुल  की रिपेयरिंग में कुल खर्च होंगे 1.43 करोड़ रुपये
 
 रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया और मरम्मत की योजना बनाई गई.  उस समय भी पुल   की हल्की मरम्मत हुई थी, लेकिन अब सही ढंग से मरम्मत का कार्य होगा. उल्लेखनीय है कि बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत पर 1.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने 40 लाख रुपये रेलवे को ट्रांसफर कर दिये हैं. शेष 1.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.  बरमसिया ओवरब्रिज के रिटर्निंग वॉल व अप्रोच रोड के लिए रेलवे ने 1.43 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया है. राज्य सरकार को इसका भुगतान करना है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो