पटना(PATNA):बीते दिनों हुए मोकामा टाल गोलीकांड मामले में अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई है.पटना पुलिस ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान पथराव और गोलीबारी की थी.पुलिस ने इस मामले में कई आरोपितों को बीती रात गिरफ्तार किया है.सभी से पूछताछ जारी है. इसके साथ ही वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की पहचान और कार्रवाई की जा रही है.
दोनों दलों के समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आए थे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद विवाद बढ़कर पथराव और फायरिंग में बदल गया. घटना में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है.आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई की गई है.पटना एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और किसी को भी अफवाह फैलाने से बचने की चेतावनी दी है.
अफवाहों पर ध्यान न दें
लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. फुटेज के आधार पर जांच चल रही है.घटनास्थल के आसपास से 70 से 80 गाड़ियों के गुजरने की जानकारी मिली है, लेकिन किसी वाहन के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है, एसएसपी ने कहा.पुलिस ने कहा कि मोकामा और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो.

Recent Comments