टीएनपी डेस्क: आंध्र प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. श्रीकाकुलम जिले के बालाजी मंदिर में यह हादसा सुबह हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने की सूचना है. ताजा जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए गए.
भगदड़ की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे. अचानक भीड़ भगदड़ का शिकार हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई है. लगभग दो दर्जन श्रद्धालु घायल बताए गए हैं.
राहत और बचाव कार्य शुरू
स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से अफरातफरी की स्थिति बन गई. भगदड़ होने से यह हादसा हुआ. आज देऊठान एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां भगवान का दर्शन करने और पूजा अर्चना के लिए आए थे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें कई लोगों की जान चली गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है कि मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. राज्य सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी. घटना के बारे में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है.

Recent Comments