धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मती कार्य का रास्ता साफ हो गया है.5 नवंबर से मरम्मती कार्य शुरू होने जा रहा है.मरम्मती कार्य 20 दिसंबर तक चलेगा.मरम्मती कार्य के दौरान पुल पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी.इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के आने जाने के वैकल्पिक मार्ग का जायजा लिया.धनबाद बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मती की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार उठाई जा रही थी.
दिलीप सिंह ने मरम्मती की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था
युवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने मरम्मती की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था. आज ज़ब मरम्मती कार्य का रास्ता साफ हो गया है तो इस संदर्भ में दिलीप सिंह ने शासन प्रशासन के साथ साथ मिडिया को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया है. इस मरम्मती कार्य के लिए हाल ही में राज्य सरकार से 40 लाख रु भी रेलवे को आवंटित की जा चुकी है. करीब 1 करोड़ 43 लाख रु की लागत से मरम्मती कार्य होगा. इसमें गार्डवाल की मरम्मती से लेकर पुल के ऊपर की सड़क की भी मरम्मती होगी.मरम्मती कार्य रेलवे कराएगी.मरम्मती कार्य चलने तक पुल पर वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी.रेलवे ने इसके लिए जिला प्रशासन से 45 दिनों का समय माँगा है.
डीसी की अध्यक्षता में बैठक कर यह लिया गया निर्णय
इस मामले में डीसी की अध्यक्षता में बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि 5 नवंबर से 20 दिसंबर तक पुल को बंद रखा जायेगा. बैठक के उपरांत एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी समेत पथ निर्माण विभाग, रेलवे के पदाधिकारियों ने बरमसिया ओवरब्रिज पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही वैकल्पिक मार्ग की वस्तु स्थिति को देखा.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments