पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत तालझारी पंचायत के कारियोडीह गांव के समीप रैयतों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रैयतों ने NH-333A सड़क चौड़ीकरण के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विरोध दर्ज कराया.उनका कहना है कि पहले सड़क के दोनों ओर से भूमि अधिग्रहण की बात कही गई थी, लेकिन अब केवल एक ओर से ही भूमि ली जा रही है. इससे कई किसानों की जमीन असंतुलित तरीके से प्रभावित होगी.
ग्रामीण बोले पारदर्शी प्रक्रिया के बिना नहीं देंगे ज़मीन
धरना के दौरान पंचायत के ग्राम प्रधान और उप मुखिया ने बताया कि सरकार को ग्राम सभा के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए, लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी तरह की ग्राम सभा नहीं बुलाई गई.उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जब तक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ग्राम सभा आयोजित नहीं की जाती, तब तक अधिग्रहण की कार्रवाई रोकी जाए.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट-विकाश कुमार

Recent Comments