साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर स्तिथ तीनपहाड़ मुख्य बाजार के भगत मोहल्ले में संचालित चर्चित चंचला ज्वेलर्स दूकान में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर से बने गहनों पर हाथ साफ कर दिया है.घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अरुण सोनी ने बताया कि वे रोजाना की तरह बीते रात को दुकान बंद कर घर आए गए.इसी बीच शुक्रवार मध्य रात्रि को किसी ने सूचना दी कि आपके दुकान पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है.

ज्वेलर्स दूकान में 15 लाख की गहनों पर किया हाथ साफ 

जानकारी मिलते ही पीड़ित आनन-फानन में अपने दुकान पहुंचे जहां देखा कि दुकान के किनारे लगा एक ईट की दीवार को तोड़कर दुकान का शटर खोलकर चोरों ने दुकान में रखे लगभग 8 लाख के सोने चांदी के गहने जिसमे लगभग 4 किलो चांदी 25 ग्राम सोना और नगद तकरीबन 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है.जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने फौरन इसकी सूचना तीनपहाड़ था ना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ दुकान पहुंच मामले की जांच में जुट गए है.वही इस तरह की घटना को लेकर आसपास के अन्य दुकानों में चिंता के साथ रोष व्याप्त है. सभी दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय की गुहा र लगाई है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर