टीएनपी डेस्क : बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए प्रचार धुआंधार तरीके से चल रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसके लिए 4 नवंबर तक शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार हो पाएगा. पहले चरण की सीटों के लिए नेताओं की भरमार लगी हुई है. बिहार में बिहारी स्टाइल से लोग चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. बाहर के नेताओं के द्वारा भी बिहारी स्टाइल को अपनाया जा रहा है me सब कुछ वोट और वोटर के लिए किया जा रहा है. वोटरों को कैसे रिझाया जाए इसके लिए सब तरकीब लगाए जा रहे हैं.

जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. वहां स्थानीय बोली में अपने संबोधन को शुरू कर रहे हैं. वैसे यह उनकी पुरानी स्टाइल रही है. लेकिन बिहार में चुनाव के इस माहौल में बिहारी तड़का उनके संबोधन में अधिक दिख रहा है. इसके अलावा मंच पर भी ऐसा ही कुछ किया और करने का प्रयास किया जा रहा है. छठ के समय आयोजित चुनावी सभा में भी इस तरह के दृश्य देखने को मिले थे. प्रधानमंत्री छठ वृत्तियों के साथ मंच पर थे इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. मुजफ्फरपुर की एक चुनावी सभा के बाद प्रधानमंत्री ने वहां से रवाना होने से पूर्व हेलीपैड पर बिहारी गमछा को खूब लहराया. उन्होंने लोगों को गमछा घुमा घुमा कर लहरा लहरा कर ले जाने का प्रयास किया. बिहार में खासतौर पर गमछा का बड़ा महत्व है.मजदूर और किसान वर्ग के लोग गमछा का अधिक प्रयोग करते हैं. इसलिए यह लोगों के लिबास का एक अंग माना जाता है. भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी चुनावी सभा में अपने द्वारा गाए हुए नए गीत को गाते हैं.रवि किशन डायलॉग बोलते हैं. इस प्रकार बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बिहार तड़का देखने और सुनने को मिल रहा है.