टीएनपी डेस्क : हाथियों का उत्पात झारखंड में जारी है. अलग-अलग क्षेत्र से हमें लगभग प्रतिदिन हाथियों के झुंड में विचरण करने की सूचना मिलती रहती है. कई स्थानों पर हाथियों ने फसल को भी नष्ट किया है. इसके अलावा जान माल को भी नुकसान पहुंचा है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मी भी परेशान हैं.
हाथी ने कहां का रेलवे फाटक तोड़ा, जानिए
झारखंड में हाथियों का तांडव अभी जारी है.वन विभाग की लाख कोशिश के बावजूद हाथी मनमौजी तरीके से इधर-उधर विचरण कर रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला रेलवे क्षेत्र से जुड़ा है. जहां हाथियों के झुंड ने रेलवे समपार पर लगे फाटक को तोड़ दिया है. यह घटना धनबाद गया रेल खंड पर कोडरमा के पास हुई है. परसाबाद के गांधी रेलवे फाटक को हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया. रात में हाथियों का झुंड इधर से गुजर रहा था. गेट बंद देखा तो उसे मार कर तोड़ दिया है जिससे फाटक में लगने वाला बूम क्षतिग्रस्त हो गया है.
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि बीती रात यह सूचना मिली कि परसाबाद स्टेशन से पहले गड़की रेलवे फाटक के दक्षिणी और लगे लोहे के बम को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस सूचना के बाद आरपीएफ की एक टीम को वहां भेजा गया. फाटक में लगे लोहे की जंजीर से उसका घेराव किया गया ताकि रेल परिचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो.
उन्होंने बताया कि यह फाटक एक गांव की सड़क को पार करने के लिए बनाया गया है. रात का समय होने की वजह से सड़क आवागमन बाधित नहीं हुआ. वन विभाग की टीम को भी हाथियों को रियाइसी इलाके से अलग करने का निर्देश दिया गया है. रेलवे फाटक का निर्माण कराया जा रहा है. यह माना जा रहा है कि अगर इस व्यस्त रेल रूट पर समय पर रेल फाटक के टूटने की जानकारी नहीं मिलती तो सड़क पार कर रहे वाहन या व्यक्ति के साथ हादसा हो सकता था.

Recent Comments