Tnp desk: राजधानी के पुंदाग ओपी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक जमीन कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबार से जुड़े कैशर नामक व्यक्ति ने किसी अज्ञात कारण से यह कदम उठाया। घटना दोपहर के समय हुई, जब कैशर अकेले थे। गोली के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिन्होंने उन्हें खून से लथपथ हालत में पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, और घायल को रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टलों के अनुसार, कैशर की हालत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का प्रयास ही लग रहा है, लेकिन सटीक कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जमीन कारोबार से जुड़े तनाव या पारिवारिक समस्या इसके पीछे हो सकती है।

Recent Comments