टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के इस जमाने में रोजाना कुछ नया, रोचक दिलचस्प और कभी-कभी अजीबो गरीब वीडियो या खबरें सुनने और देखने को मिल जाती है.इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको देखकर लोगों की हंसी निकल रही है. दअरसल यह वीडियो एक छोटे से प्यारे से तोता का है.जो वीडियो में डायपर पहने हुए दिख रहा है जिसको देखकर लोग काफी ज्यादा इसे पसंद कर रहे है.
काफी मजेदार है तोता का ये वायरल वीडियो
छोटे बच्चे बार-बार बाथरूम करते है जिसकी वजह से उनके कपड़े गिल हो जाते हैं इससे बचने के लिए लोग अपने बच्चों को डायपर पहनाते है ताकि बार-बार कपड़े गिले होने की समस्या से निजात मिल सके. वही बच्चों की तबीयत भी ख़राब ना हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जानवर भी डायपर पहनते है.सोशल मीडिया पर इन दिनों तोते का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तोते की मालकिन डायपर पहनाते हुई दिखाई दे रही है.सबसे मजे की बात यह है कि तोता अपने मालिक को डायपर पहनाने में काफी सहयोग कर रहा है.
वीडियो देख कर लोगों की निकल रही है हंसी
वायरल वीडियो को जैसे ही आप देखना शुरू करेंगे आपको दिखेगा कि तोते की मालकिन ने कैसे उसे एक यूनिक कपड़ा पहनाया हुआ है और उसने एक टिश्यू पेपर को डायपर बनाकर उसे पहना दिया है. फिर जब टिश्यू पेपर गंदा हो जाता है तो वो उसे फेंक देती है और दूसरे टिश्यू पेपर को डायपर बनाकर पहना देती है.वही डायपर को पहन कर तोता काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है पहली बार लोगों ने तोता को भी डायपर पहनते हुए देखा जो काफ़ी रोचक और दिलचस्प है.
वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है खूब धमाल
आपको बता दें कि मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जो महेश 48 सेकंड का है लेकिन सोशल मीडिया पर इसने धमाल मचा दिया है. अब तक इस वीडियो को 15 मिलियन व्यूज मिल चुके है.वही लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.
लोग वीडियो पर कर रहे है भर भरकर कमेंट
वही तोते के इस वीडियो पर लोग काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं और चुटकी भी ले रहे है एक यूजर ने लिखा कि ‘अब तो तोते भी फैशन में आ गए हैं’, तो किसी ने लिखा है कि ‘ये तोता तो डायपर एड का ब्रांड एंबेसडर बन सकता है’. वहीं, किसी ने कहा कि ये इंसान और पक्षियों के बीच की दोस्ती का सबसे प्यारा उदाहरण है.

Recent Comments