पटना(PATNA):मोकामा में हुए बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या का असर अब राज्य के अन्य जिलों में भी दिखने लगा है.शुक्रवार की शाम मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान भारी विरोध प्रदर्शन हुआ.प्रदर्शनकारियों ने रोड शो के दौरान “दुलारचंद यादव अमर रहें” और “प्रशांत किशोर मुर्दाबाद” के नारे लगाए.बताया जा रहा है कि इस विरोध के दौरान प्रशांत किशोर के काफिले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
वीडियो तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर साढ़े चार मिनट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोग रोड शो में चल रही गाड़ी के आगे खड़े होकर नारेबाजी करते नजर आ रहे है.भीड़ में कई लोग “मोकामा का शेर दुलारचंद यादव अमर रहें” के नारे लगाते दिख रहे है.मोकामा में हुई हत्या के बाद से ही यादव महासभा से जुड़े लोग और समर्थक नाराज़ है.दुलारचंद यादव यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे और हाल ही में मोकामा क्षेत्र में जनसुराज प्रत्याशी के साथ सक्रिय रूप से प्रचार अभियान में शामिल थे.
दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं
जनसुराज के स्थानीय प्रत्याशी ने एक लाइव वीडियो में दावा किया कि दुलारचंद यादव पर हमला अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा किया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की जांच जारी है और मामले से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मोकामा और आसपास के इलाकों में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
पढ़े पुरा मामला
वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग रोड शो में आगे बढ़ती गाड़ियों को रोककर नारेबाजी कर रहे है. मौके पर मौजूद जनसुराज कार्यकर्ता बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद प्रशासन ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

Recent Comments