सीवान(SIWAN):दरौंदा थाना में तैनात दरोगा अनिरुद्ध कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 29 अक्टूबर की रात दरोगा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के क्रम में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
नर्तकी से संबंध बना हत्या का कारण
जांच में खुलासा हुआ कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसॉव नवकाटोला गांव में पिंटू कुमार के मकान में कुछ नर्तकी दल की महिलाएं रहती थी. इन्हीं में से एक नर्तकी से दरोगा अनिरुद्ध कुमार की बातचीत होती थी.नर्तकी के पति इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को दरोगा से मोबाइल पर बातचीत करते देख लिया था, जिससे वह नाराज हो गया.दीपावली के दिन दरोगा, इमरान और उसके साथी राहुल कुमार के बीच झगड़ा भी हुआ था.
षड्यंत्र रचकर की गई हत्या
इमरान अंसारी ने अपने साथियों के साथ षड्यंत्र रचकर दरोगा को प्रोग्राम दिखाने के बहाने सिरसॉव गांव के पास अरहर के खेत में बुलाया. वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने धारदार हथियार से उनका गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
मामला दर्ज और आगे की कार्रवाई
मृतक दरोगा के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस ने आरोपियों से दरोगा का मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया है अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. इमरान अंसारी, पिता–मकसूद अली अंसारी, साकिन–नेपालगंज, जिला–बांके (नेपाल)
2. राहुल कुमार यादव, पिता–पशुपति यादव, साकिन–पिपरा, थाना–दरौंदा, जिला–सीवान
3. रंजन कुमार श्रीवास्तव, पिता–मुन्ना लाल दास, साकिन–इनौली, थाना–महाराजगंज, जिला–सीवान
4. संदीप सिंह, पिता–वशिष्ठ नारायण सिंह, साकिन–पसनौली सागर, थाना–महाराजगंज, जिला–सीवान
5. समीर इद्रीशी, पिता–महमूद इद्रीशी, साकिन–नेपालगंज, जिला–बांके (नेपाल)दो महिला आरोपियों के नाम पुलिस ने गोपनीय रखे है.

Recent Comments