रांची(RANCHI): आज पूरे देश भर में भक्ति-भाव से रामनवमी मनाई जा रही है. झारखंड में भी रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मुख्यमंत्री आवास स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ रामनवमी की पूजा करने तपोवन मंदिर पहुंचे. यहां सीएम ने भगवान श्री राम और रामभक्त हनुमान की पूजा की और राज्य की खुशहाली की कामना की.

इसके साथ ही सीएम ने शहरवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि, ‘प्रभु श्री राम आप सभी की कामना पूर्ण करें...’

बता दें कि, आज रामनवमी के अवसर पर शहर में अखाड़ा समितियों द्वारा रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी. ऐसे में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम ने पुलिस प्रशासन को कड़ी हिदायत दी है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखने और संवेदनशील इलाकों में अधिक पुलिस बल की तैनाती करने के आदेश दिए हैं.