पूर्णिया(PURNIYA):भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद पूरे सीमांचल में हाई अलर्ट है. पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिला में हाई अलर्ट है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम सक्षम है. एसएसबी के साथ उनलोगों ने मीटिंग भी की है.बॉर्डर एरिया में वाहनो और आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी होटलों की भी जांच की जा रही है.ताकि कोई भी संदेहास्पद चीजों पर पूरी नजर है.कुरसेला पुल और कुर्सेला रेल पुल पर भी सुरक्षा जवान तैनात है.
पढें डीआईजी ने क्या कहा
डीआईजी प्रमोद मंडल ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी पुलिस और सेना पूरी तरह मुस्तैद है. खासकर अररिया में नेपाल बॉर्डर और किशनगंज जिला में नेपाल और बांग्लादेश के बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी सजग है। स्लीपर सेल का पता लगाया जा रहा है अन्य संदेहास्पद लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमांचल एरिया कई माईनो में संवेदनशील है.इसलिए यहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
Recent Comments