धनबाद(DHANBAD) | कोयलांचल के कई इलाकों में बिजली की समस्या  बढ़ती जा रही है.  हल्की वर्षा  होते ही लाइन कट जाना आम बात हो गई है.  ऐसी ही समस्या से  से दो- चार हो रहे झरिया व सिंदरी के प्रबुद्धजनों ने आज झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की.  इस दौरान एक ओर जहां महाप्रबंधक ने अगले एक सप्ताह में बिजली की समस्या को कम करने का आश्वासन दिया, वहीं नागरिकों ने स्थिति नहीं सुधरने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी.

  आज  जीटा के महासचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में नागरिकों का एक शिष्टमंडल झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह से मिला.  इस दौरान उन्हें  बताया कि पूर्व के जीएम से इस संदर्भ में वार्ता हुई थी और कई बिंदुओं पर त्वरित कार्य करने का आश्वासन मिला था.  परंतु उनके तबादले के बाद मामला फिर थम गया है.  इसमें एक दस एमवीए का जला ट्रांसफर्मर को दस जुलाई तक ही बदले जाने का आश्वासन मिला था, जबकि कई इलाकों में जीर्ण शीर्ण तारों को भी बदलने की बात थी.  परंतु आज तक नहीं पूरी की गई.  लोगों ने बताया कि झरिया-सिंदरी इलाके के निवासी काफी सहनशील हैं, इसलिए अब तक चुप है.  लेकिन अब स्थिति नियंत्रण  बाहर हो गई है.  इसलिए स्थिति नहीं सुधरी तो अब वे लोग सड़क पर भी उतरने को बाध्य होंगे. 

रिपोर्ट :प्रकाश ,धनबाद