रांची: एक ट्वीट से एक बार फिर झारखंड की सियासत में हलचल मची हुई है. ये ट्वीट किसी और पर नहीं बल्कि हेमंत सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन पर किया है. महाधिवक्ता राजीव रंजन हेमंत सरकार के ज्यादातर केसों की पैरवी करते हैं. महाधिवक्ता पर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया है. बता दें कि महाधिवक्ता राजीव रंजन सरकार के बड़े केसों को ही नहीं देखते हैं बल्कि वे राजनीतिक सलाहकार के तौर पर भी जाने जाते हैं. सरकार के हर छोटे-बेड़े फैसलों में इनका भी रोल अहम होता है.
2024 में कितना दे रहे हैं इनकम टैक्स
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर महाधिवक्ता राजीव रंजन पर साधा निशाना साधते हुए घेरने की कोशिश किया है. उन्होंने सीधे-सीधे महाधिवक्ता से पूछ डाले कि 2024 में आप कितना इनकम टैक्स दे रहे हैं. क्योंकि यहां की जनता कंगाल है और वकील मालामाल है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सभी केस राजनीतिक या हेमंत सोरेन जी के पारिवारिक हारे हैं. लेकिन सभी बड़े वकील को मोटी रक़म फ़ीस दिया है. 2020 में झारखंड के एडवोकेट जनरल कितना इनकम टैक्स देते थे आज 2024 में कितना दे रहे हैं? झारखंड सरकार ने 2019 तक वकील को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में पैरवी में दिया, आज 2023 में कितना दिया? जनता कंगाल वकील मालामाल है.
सर्विस, संवैधानिक, आपराधिक व टैक्स मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं महाधिवक्ता राजीव रंजन
राजीव रंजन राज्य के अपर महाधिवक्ता और झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गृह विभाग ने उन्हें हाई कोर्ट में अपना विशेष अधिवक्ता भी नियुक्त किया था. वह सेल, एचईसी समेत कई कंपनियों के अधिवक्ता भी रह चुके हैं. वह सर्विस, संवैधानिक, आपराधिक व टैक्स मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही देवघर में भूमि खरीद मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अनामिका गौतम के खिलाफ झारखंड सरकार के द्वारा दाखिल एसएलपी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. कयास लगाया जा रहा है कि इसी वजह से निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार और महाधिवक्ता को घेरने की कोशिश की है.
सीएम हेमंत को भ्रष्टाचारी साबित करने पर आमादा हैं महाधिवक्ता
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि झारखंड सरकार का एडवोकेट जेनरल राजीव रंजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से कोई बदला ले रहे हैं. हेमंत जी को ग़लत सलाह यानि जांच एजेंसी से भागने की सलाह देकर मुख्यमंत्री जी को भ्रष्टाचारी साबित करने पर आमादा हैं. झारखंड की जनता परेशान एडवोकेट जनरल ख़ुशनाम. अब जो भी, लेकिन निशिकांत के ट्वीट से एक बार फिर झारखंड की सियासत गरमायेगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
Recent Comments