धनबाद(DHANBAD): पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के सालगोड़िया स्थित मां अष्टभुजा भठ्ठा में छापेमारी कर एक ट्रक और लगभग 21 टन कोयला जब्त किया है. छापेमारी होते ही भठ्ठा में काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मी चारदीवारी फांद कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में निरसा थाना में भठ्ठा मालिक विनोद सिंह चौधरी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. ज्ञात हो कि उपरोक्त भठ्ठे में पूर्व में भी कई बार छापेमारी कर कोयला और वाहन पुलिस ने जब्त किया है, इसके बावजूद कोयला का अवैध कारोबार जारी है.

ये भी देखें:

सावन की पहली सोमवारी कल, जानिए पूजा विधि और इसका महत्व

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मां अष्टभुजा भठ्ठे में अवैध कोयला ट्रक में लोडकर उसे अन्य जगह भेजने की तैयारी चल रही है. पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में भठ्ठा में एक ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 53 बी 8901 पर कोयला लोडिंग किया जा रहा था. छापेमारी होते ही कोयला लोडिंग में लगे मजदूर और भठ्ठा में कार्यरत कर्मी चारदीवारी फांद कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक में लोड और भठ्ठा में मौजूद लगभग 21 टन कोयला जब्त करने में सफलता प्राप्त की. इस संबंध में भठ्ठा मालिक सह संचालक विनोद सिंह चौधरी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है.

रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा/धनबाद