रांची(RANCHI): झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी गर्मी बढ़ गई है. एक के बाद एक सियासी बयान सामने आ रहे है. एक ओर राज्यसभा जाने की तैयारी की चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई तो दूसरी ओर इस सीट को खाली करने के पीछे कुछ और मायने निकाले जा रहे है. इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद भाजपा सांसद से लेकर निर्दलीय विधायक तक आने वाले समय में क्या होने वाला है इसकी भविषवाणी करने लगे है.सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात जाहिर कर रहे है.फिलहाल आगे क्या होने वाला है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. अगर बात सांसद निशिकांत दुबे की करें तो उन्होंने एक पोस्ट अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा है. जिसमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देने वाले है और अगले मुख्यमंत्री के रूप में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन होंगी. हालांकि यह दावा निशिकांत दुबे का है इस दावे में कितनी सच्चाई है यह निशिकांत दुबे ही बता पाएंगे. उन्हे ही मालूम होगा की उन्होंने किस आधार पर यह ट्वीट किया है और इसके मायने क्या है.अगर कुछ ऐसा होता है तो झारखंड की राजनीति के लिए यह साल भूचाल सा होगा.
झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दिया,इस्तीफ़ा स्वीकार हुआ । हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे,झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी होंगी । नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक @itssuniltiwari pic.twitter.com/jl06AtXurh
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 1, 2024
वहीं अगर निर्दलीय विधायक सरयू राय की बात करें तो उन्होंने भी अपने सोशल साइट एक्स पर अहले सुबह एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने सरफराज अहमद की सीट खाली होने का दावा किया था. यह दावा तो कुछ घंटों में सही साबित हो गया. लेकिन उसके आगे उन्होंने लिखा है कि राज्यसभा जाने की तैयारी है,अब यह किस पार्टी से राज्य सभा जाएंगे यह उन्होंने नहीं बताया. नए साल के पहले दिन सुस्त पड़ी झारखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया. अब थोड़ा इंतजार करना होगा की आखिर सरफराज के इस्तीफा के पीछे कारण क्या रहा होगा.
Recent Comments