रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच गए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इस दौरान एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम के स्वागत में ठंड के बावजूद लोगों में उत्साह दिख रहा था. बेरिकेटिंग के बावजूद सड़क के दोनों ओर 12 किलोमीटर में अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग डटे रहे. इस दौरान पूरा रांची मोदी मोदी के जयकारे से गूंज रहा था. नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 स्टेज बनाए गए थे, जिस पर झारखंड की कला कृति नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया गाया था, इस दौरान सभी चौक पर भाजपा के तमाम नेता खड़े होकर उनका स्वागत करते नजर आए.
15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाएंगे पीएम मोदी
बता दे कि एयरपोर्ट से राजभवन के लिए पीएम रवाना होंगे इसके बाद वे राजभवन में ही रात्री विश्राम करेंगे. उसके बाद 15 नवंबर 2023 यानि बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के वंशज से मुलाकात करेंगे.करीब 11 बजे खूंटी के लिए रवाना होंगे और खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
खूंटी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी भाजपा ने विशेष तैयारी की है.15 नवंबर अपने आप में काफी अहम है क्योंकि आदिवासी गौरव दिवस भी इसी दिन मनाया जाता है. अगर पिछले साल की बात करें तो बिरसा मुंडा के वंशज से मुलाकात करने खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची थी. उसके बाद यह देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे है.
Recent Comments