टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू पहुंचकर पीएम मोदी बेहद ही खुशनसीब करार दिया. उनके शब्द यही थे की धरती आबा की धरती की मिट्टी को माथे से लगाने का सौभाग्य मिला. उन्होंने झारखंडवासियों को जोहार कहकर संबोधित किया और बिरसा मुंडा की जयंती की बधाई दी. उनके इस संबंधोन से लोग ने खुशी जताई.

अटल जी के प्रयास से झारखंड का गठन

साल 2000 में झारखंड की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि अटल जी के प्रयास से ही झारखंड का गठन हुआ. उन्होंने यहां स्वतंत्रता सेनानियों औऱ महान विभूतियों के योगदान का भी जिक्र किया. झारखंड को उन्होंने वीरो की धरती बताया, जिसका कर्जदार देश है. हालांकि, उन्होने अफसोस भी जताते हुए कहा कि दुर्भाग्य से इनके प्रति न्याय नहीं हुआ. उन्होंने तिलकामांझी, चांद भेरव, फूल झानों, निलांबर पितांबर, टाना भगत, अलबर्ट एक्का जैसे सपूतों को याद किया और कहा कि इनके तप और त्याग को नहीं भूला जा सकता, उनकी कुर्बानी ने इस धरती का गौरव बढ़ाया है.

पीएम ने बताया चार अमृत स्तंभ

पीएम ने अपने संबंधोन में देश के चार स्तंभ बताया. पहला उन्होनें अमृत स्तंभ देश की महिलाओं को करार दिया. वही दूसरा अमृत स्तंभ- भारत के किसान, तीसरा अमृत स्तंभ- देश के युवा औऱ चौथा अमृत स्तंभ- मीडिल क्लास को बताया. उन्होंने कहा कि ये चारो अमृत स्तंभ को हम जितने मजबूत करेंगे, हमारा विकसित भारत उतना ही मजबूत होगा. मोदी ने बताया कि जिस दिन से आपने मुझे दिल्ली में बिठाया, उसी दिन से ही उनका सेवाकाल शुरु हो गया और हम सेवा करने आए हैं.

बिरसा मुंडा की धरती पर कर्ज चुकाने आया हूं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि धरती आबा की धरती पर आकर कर्ज चुकाने आया हूं. उनका कहना था कि उनकी सरकार ने वंचितों को वरीयता दी, सोच बदली तो परिणाम भी बदल गये. पहले की सरकारों से गरीबों को उम्मीद नहीं थी. लेकिन, हमने आपका सेवक बनकर काम किया. पहले मलाई खाने वाले रसूखदार लोग होते थे. जबकि, जो बुनियादी सूविधाओं से वंचित थे, उनपर ध्यान देने वाला कोई नहीं था.

मोदी ने समाज के अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है. 25 सालों में देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. पिछड़े जिलों में हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पर काम करके शिखर पर पहुंच रहे हैं. मोदी ने बोला कि दशकों तक देश में सामाजिक न्याय औऱ सेकुलरिज्म की बात होती रही है. लेकिन, सच्चा सेकुलरिज्म तब आता है, जब भेदभाव खत्म हो जाए. दुर्भाग्य की बात ये है कि आज बहुत से राज्यों में कई गरीब हैं, जिनके पास योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं है. कई गरीब तो ऐसे हैं, जो योजनाओं का लाभ लेने में सक्षम नहीं है.मगर ये कब तक होगा, इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरु हो रही है.

मोदी की गारंटी

प्रधानमंत्री ने बोला कि वह वो दिन देखना चाहते हैं, जब हर गरीब के पास राशन कार्ड होगा, सभी के पास बिजली और पांच लाख का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. उन्होंने जोर देकर ये बात बोली कि किसानों, गरीबों और युवाओं को मोदी की गारंटी है. उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है. उनका कहना था कि मोदी हिम्मत करके निकला है, आदिवासी न्याय अभियान को लेकर.

झारखंड की बेटियों ने खेल में नाम किया रौशन

झारखंड महिला खिलाड़ियों ने खेल में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खुशी का इजहार किया. उनका कहना था कि झारखंड की बेटियों ने खेल में नाम कमा रही है, इससे हमारा सीना चौड़ा हो रहा है. उनका कहना था कि ये साल महिलाओं-बेटियों का है और दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर रहेंगे. यह भाई-बहनों की हर बाधा दूर करता रहेगा . देश के दो करोड़  बहनों की मुसीबतों से मुक्ति के लिए यह भाई जुटा रहेगा.

भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि 15 नवंबर के दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर भारत संकल्प यात्रा की शुभारंभ हो रहा है. जो धरती आबा की जन्मजयंती से शुरु होकर अगले साल 26 जनवरी तक चलेगी. इस यात्रा में सरकार गांव-गांव जाएगी, हर गरीब, हर वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवायेगी.