रांची(RANCHI): सावन के महीने में देश के कोने कोने से कावड़िया देवघर पहुँच कर बाबा को जल चढ़ाते है.इसी बीच मंगलवार की सुबह देवघर से बासुकीनाथ जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गए जबकि दो दर्जन घायल है. इसकी खबर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची है. PM मोदी ने इस दुर्घटना पर दुःख जताया है. वहीं झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस दुर्घटना पर पीड़ा जाहिर की है. साथ ही मुआवजा का एलान किया है.
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि देवघर में दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है.
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…
वहीं झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि इस दुर्घटना में 6 लोगों के मरने की खबर मिली है.सभी के परिवार के लोगो को ईश्वर इस दुःख को सहने की शक्ति दे.
बता दे कि घटना सुबह 6 बजे के करीब की है.जब एक बस दुर्घटना की शिकार हुई.बस में 35 लोग सवार थे.जिसमें 6 की जान चली गई.घटना मोहनपुर के जमुनिया मोड़ के पास की है.
Recent Comments