जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम बड़ी तेजी से हो रहा है. इसके लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. विभाग के अधिकारी हों या फिर कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए सामानों को इकट्ठा करने में जुट गए हैं, इतना ही नहीं टाटा स्टील सीएसआर विभाग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

400 से भी अधिक परिवारों को किया गया राशन वितरण

टाटा स्टील सीएसआर विभाग की ओर से जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी को लगभग 400 से भी अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को दो-दो दिन का राशन पहुंचाने का काम किया है. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ-साथ टाटा स्टील का भी भरपूर सहयोग मिला है. इस संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका दिनचर्या पहले की तरह हो सके. इसी के तहत आज 400 से भी अधिक परिवारों को राशन और खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा.