धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोपचांची के मजदुर छत्तीसगढ़ गए थे रोजगार के लिए, काम कर भी रहे थे लेकिन एक दिन उन्हें मारा पीटा जाने लगा. फिर भागने के क्रम में दो की ट्रैन से काटकर मौत हो गई थी. ट्रेन की चपेट में आने वाले तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्रहमडिहा में रहने वाले कृष्णा राय एवं डिलू राय की माता क्रमशः राधिका देवी एवं पुनकी देवी को शनिवार को विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. विधायक ने बताया कि 10 मई 2025 को तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्रहमडिहा गांव से 12 मजदूर, उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले ठेकेदार हर्षित सिंह के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के डायनासौर कंपनी में काम करने के लिए गए थे. मजदूरों के साथ ₹600 दैनिक मजदूरी तय हुई थी. जब भुगतान का समय आया तब उन्हें ₹400 के हिसाब से मजदूरी दी गई.
छत्तीसगढ़ में झारखंड के मजदूरों पर किया गया था हमला
इसका विरोध करने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ने लगे. भागने के क्रम में कृष्णा राय एवं डिलू राय भयभीत होकर रेलवे लाइन पर दौड़ने लगे. इस क्रम में वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई थी. जबकि दो अन्य मजदूर, अजय राय एवं विकास हेमब्रम, गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद 11 जून 2025 को उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अंतर राज्य प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना के तहत मृत्यु के उपरांत मृतकों के आश्रितों को शव लाने के लिए तत्काल 50 - 50 रुपए की राशि प्रदान की गई थी. वहीं श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों मजदूरों की माता का बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड (बी.ओ.सी.डबल्यू.) में रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है. इसके तहत उन्हें बीमा के अलावा बहुत सारी सरकारी योजनाओं में वित्तीय सहायता मिलेगी.
जो बाहर जाकर काम कर रहे ,उनके लिए पोर्टल बन सकता है मददगार
उन्होंने जिले के वैसे सभी मजदूरों से, जो बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें https://shramadhan.jharkhand.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. रजिस्ट्रेशन हो जाने से किसी भी दुर्घटना या अन्य विपरीत परिस्थितियों में उन्हें योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकता है. मौके पर विधायक टुंडी के प्रतिनिधि मदन महतो, मनोज कुमार महतो, विकास महतो, आनंद महतो, अर्जुन महतो, श्रम कार्यालय के मन्नु कुमार सिन्हा, प्रमोद प्रसाद, इंद्रजीत कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
Recent Comments