रांची(RANCHI): नियोजन नीति को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया है, विपक्ष लगातार ‘युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाली सरकार होश में आओ’, ‘युवाओं के साथ क्रूर मजाक बंद करो’, ‘मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, इस्तीफा दो’ का नारा लगा रही थी. इस बीच दो बार सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.
पोस्टर-बैनर के साथ विपक्ष का प्रर्दशन
यहां यह भी बता दें कि सदन के बाहर भी विपक्ष पोस्टर-बैनर के साथ सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही थी, युवाओं के साथ क्रूर मजाक बंद करो, बंद करो को पोस्टर हाथ में लेकर विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे थें.
विधिसम्मत नियोजन नीति लाने की मांग
विपक्ष के सदस्यों का कहना था कि अभ्यर्थियों और युवाओं के साथ क्रूर मजाक बंत कर सरकार को विधिसम्मत नियोजन नीति के साथ सामने आनी चाहिए, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके, आखिर कारण क्या है कि सरकार के द्वारा लायी गयी नियोजन नीति कोर्ट में टीक नहीं पाती, इस प्रकार तो युवाओं का भविष्य ही दांव पर लग गया है, उनकी उम्र की सीमा पार हो रही है. जबकि यह सरकार यह घोषणा करती थी कि हम प्रति वर्ष पांच लाख नौकरियां देंगे. कहां गये वह दावे, यह सरकार अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही है, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बजाय हेमंत सोरेन को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए.
अब तक सरकार की ओर से नहीं आयी है कोई प्रतिक्रिया
हालांकि हंगामें और विपक्ष को शोर के बीच सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है, देखना होगा कि भोजनावकाश के बाद जब सदन की शुरुआत होती है, तब क्या सरकार किसी स्पष्टीकरण के साथ आती है, माना जाता है कि सरकार नयी नियोजन नीति को लेकर सदन में आज अपनी बात रख सकती है. इसके पहले सरकार ने विपक्ष का यह आश्वस्त किया था कि वह होली के बाद 13 मार्च को सदन में अपनी बात रखेगी और विपक्ष को युवाओं की चिंता नहीं करनी चाहिए.
Recent Comments