रांची(RANCHI): झारखंड में ED की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच आज साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ED ऑफिस पहुंचे हैं. बता दें कि 22 नवंबर को नौशाद आलम को पहला समन जारी हुआ था. लेकिन तब वे किसी कारणों से नहीं पहुंचे थे. फिर दूसरा समन जारी होने के बाद मंगलवार को नौशाद आलम  ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. नौशाद आलम पर अवैध खनन, मनी लांड्रिंग, गवाहों पर दबाव बनाने एवं ईडी अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. अवैध खनन के गवाह विजय हासदा और आय से अधिक संपति  से जुड़े मामले में आज उनसे पूछताछ होगी. नौशाद आलम पर ED के गवाह विजय हासदा को प्रभावित करने का आरोप है. साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई सवाल ईडी के पास है.जिसका जवाब ED एसपी से खोज रही है.

मालूम हो कि एक हजार करोड़ के अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है. इस जांच में अब एक नया मोड़ आया कि ईडी के गवाह विजय हासदा को प्रभावित किया जा रहा है. वह अपने बयान से मुकर गए. इसके बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि साहिबगंज एसपी नौशाद आलम के जरिए विजय हासदा का ट्रिगर किया गया था. इसके बाद वह दिल्ली गया और फिर गवाह से मुकरा है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन