TNP DESK- रामगढ़ के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़ागांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद को लेकर एक बाप ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को धारदार हथियार से काट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई है. जबकि पिता भी घटना में घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए रांची रोड के अस्पताल में भेजा गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पाकर बेस्ट बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना क्यों घटी है. वहीं मृतक संजीत कुमार का शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजने की तैयारी में जुट गई है

रिपोर्ट: अनुज कुमार