बोकारो (BOKARO) : आपने बड़े शहरों के आलिशान घरों में चोरी होने की खबर तो सुनी होगी. साथ ही सड़क किनारे अगर भारी माल वाहक वाहन अगर दुर्घटना ग्रस्त हो जाए तो कई बार उस में से भी कुछ लोगो सामानों की चोरी कर लेते है. कहीं-कहीं तो शमशान घाट में शव के पास पड़े कीमती सामानों की चोरी का मामला भी प्रकाश में आता है. लेकिन क्या आपने कभी शमशान घाट से शवों की चोरी की खबर सुनी है ? अगर नहीं तो आपकों बता दें कि झारखंड के एक जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसे सुन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या ऐसा भी हो सकता है. आपकों बता दें कि झारखंड के बोकारो जिले से एक ऐस ही मामला सामने आया है. जहां शमशान घट के कब्र से 6 शव की चोरी हो गई है. यह घटना बोकारो-झरिया ओपी थाना अंतर्गत सिजूवा पंचायत के जमुनिया नदी स्थित श्मशान घाट का है. जहां कब्र से गायब हुए 6 शव इन दिनो चर्चा का विषय बना हुआ है.
दफन किये गए 6 शव कब्र से हुए गायब
बताते चले की बोकारो-झरिया ओपी तथा दुग्दा थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में शव जलाने तथा शव दफनाने का कार्य किया जाता हैं. इसी क्रम में शव दफनाने गये पंचायत के मुखिया पति तथा और लोगों के द्वारा देखा गया कि पूर्व में दफन किये गए कब्र से 6 शव गड्ढा खोदकर निकाला गया है. इसके उपरांत स्थानीय थाना तथा अंचल अधिकारी को सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब श्मशान घाट जाकर निरीक्षण किया, तो पाया की कुछ गढो से शव गायब है.
पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी
इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी निवास सिंह ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार किया और अनुसंधान की बातें कही.वहीं कुछ दफनाए गये कब्र की पुष्टि करते हुए बताया कि सिजुवा पंचायत के बोकारो-झरिया के रहने वाले अनु कुमारी, लाला भुईया, और महपतिया देवी तीन लोगों का शव पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोगों के द्वारा दफनाया गया था वह भी गायब है. जहां इस घटना से एक तरफ पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वही प्रशासन की बोलती बंद है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
Recent Comments