रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए नया साल कुछ ठीक नहीं दिख रहा है.साल के पहले दिन ही पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है.शुरू से ही बीच बीच में कई नेताओं के नाराजगी की बात निकल कर सामने आती है. लेकिन हर बार सभी चीजों को मैनेज कर दिया जाता था. इस बीच पार्टी के कद्दावर नेता और गाँडेय विधायक सरफराज अहमद ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.बताया जा रहा है कि पार्टी में अंतर कलह से विधायक जूझ रहे थे.यही कारण है कि पार्टी और पद छोड़ने का निर्णय लिया है.
सरफराज अहमद पार्टी में उपाध्यक्ष के पद पर थे. साथ ही अल्पसंख्यक मतदाताओं में इनकी बेहतर पकड़ मानी जाती है. सरफराज भले ही झामुमो के टिकट पर चुनाव जीत कर निर्वाचित हुए हो. लेकिन खुद का जनाधार काफी बड़ा है. हो सकता है कि यही बात विधायक को खल रही होगी. सूत्रों की माने तो विधायक भले ही सरकार में है बावजूद इसके सरकार में होने का कोई फायदा नहीं मिल रहा था. पार्टी में कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.
सूत्रों की माने तो सरफराज अहमद फिलहाल दिल्ली में है. विधायक से the news Post ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. जिस तरह की चर्चा है इससे साफ है कि राज्य में सियासी पारा चढ़ने वाला है.
Recent Comments