पलामू (PALAMU) : पलामू में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है. जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार की रात में नाबालिग से दुष्कर्म कर के बाद उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. आरोपी ने नाबालिग को अपने घर में बुलाकर घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर मोहल्ला के लोगों ने आरोपी की बुरी तरह पिटाई कर दी.
मेदिनीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची है. अनुसंधान के बाद मामला स्पष्ट होगा. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मेदिनीनगर शहर के डीएसपी मणिभूषण प्रसाद भी अपनी टीम के साथ रातभर घटनास्थल के आसपास गश्त करते रहे. इधर, परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. कांदू मोहल्ला चौक को लोगों ने रात को भी जाम किया. साथ ही यहां से टीओपी-2 को हटाने की मांग पर लोग सुबह से ही अड़े हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Recent Comments