रांची (RANCHI): रांची रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा आरपीएफ जवानों की सूझबझ से टल गया. जिसमें एक मां-बेटे की जान बच गई. दरअसल मिशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ हटिया ने यात्री की जिंदगी बचाई है.
बता दें कि रांची रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12812 प्लेटफॉर्म नंबर एक से जैसे ही रवाना हुई वैसे ही महेश मंडल नामक व्यक्ति ट्रेन से अपने परिवार के साथ उतरने की कोशिश करने लगा. पहले महिला उतरी, लेकिन वो प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ी. इसके बाद महेश का पुत्र उतरा, लेकिन जैसे ही उसने प्लेटफार्म पर पैर रखा, वो फिसलकर ट्रेन के अंदर जाकर फंसने लगा. यह देखकर आरपीएफ पोस्ट हटिया के एएसआई पी.के.सिंह, अमरेंद्र कुमार और निधि कुमारी ने तुरंत ट्रेन रुकवाई और लड़के को रेलवे ट्रैक से सकुशल बाहर निकाल लिया. जब जाकर उसकी जान बच पाई.

Recent Comments