दुमका (DUMKA) : दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कुनूल कंदीर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय की सीढ़ी चढ़ते समय उन्हें चक्कर आया और वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. कुलपति के बाएं हाथ और सर में चोट लगी है. आनन फानन में उसे इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

इस बाबत PJMCH के अधीक्षक डॉ ए के चौधरी ने बताया कि कुलपति की स्थिति खतरे से बाहर है. चक्कर किस वजह से आई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं विश्वद्यालय के रजिस्टर का कहना है कि सीढ़ी चढ़ते वक्त पैर फंस जाने के कारण अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. बायां हाथ में ज्यादा चोट लगी है. चिंता की कोई बात नहीं है.